रुड़की;नशे के इंजेक्शनो के साथ पंजाब का एक आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 150 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रूपलाल (44) बताया है, जो लुधियाना पजांब का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.
पिरान कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसआई दवेंद्र सिंह चौहान टीम के साथ मेहवड़ पुल पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान रुड़की की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर वह अपना बैग उतारकर फेंकने की कोशिश करने लगा. शक होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, पुलिस को अपनी ओर आता देख वह भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा.
वहीं, पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई. जिसमें 100 इंजेक्शन LEEGESIC और 50 इंजेक्शन AVIL के बरामद हुए. ड्रग्स इंस्पेक्टर ने इन इंजेक्शनों को प्रतिबंधित बताया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम रूपलाल (44) निवासी मोहल्ला ऊंची घाटी वार्ड नंबर 10 थाना फिल्लौर लुधियाना पजांब बताया. उसने बताया वह इन इंजेक्शनों को रुड़की से लाकर वो कलियर में बचने जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *