श्यामपुर पुलिस चैकी के समीप एक गोदाम में एक संदूक से नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लिया है। जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने नर कंकाल का सैंपल लेकर लैब भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और गोदाम मालिक से पूछताछ में जुटी है। मामले में की जांच के लिए आठ पुलिस टीम बनाई गई हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चैकी के नजदीक एक व्यापारी के एक साल से बंद पड़े गोदाम से दुर्गंध आने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गोदाम की तलाशी ली तो एक कमरा बंद मिला, जिस पर बाहर से ताला लगा था। जिसके बाद पुलिसकर्मी ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। कमरे में पुलिस को एक नर कंकाल संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। नर कंकाल का नमूना लेकर एक्सपर्ट उसे जांच के लिए लैब ले गए। फिलहाल नर कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच के लिए 8 पुलिस टीम गठित की है। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि गोदाम मालिक ने पवन कुमार नामक शख्स को किराए पर गोदाम दिया था। पूछताछ में पवन कुमार ने गोदाम को एक साल पहले खाली करने की बात कही है। जिस कमरे से नर कंकाल बरामद हुआ है, उसकी एक तरफ की दीवार भी टूटी मिली है। लिहाजा, पुलिस अब स्थानीय लोगों और गोदाम मालिक से पूछताछ कर रही है।