ऋषिकेश। नशा मुक्ति केंद्र में युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रुड़की का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस ने ऋषिकेश से ही गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि बीती 30 जुलाई को पीड़िता ने लिखित तहरीर दी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि प्रभजीत सिंह उर्फ हनी ने नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली रितिका तवर के साथ मिलकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया था। इसके बाद प्रभजीत सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने जब इसका विरोध करने प्रयास किया गया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा- 376, 328 506 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी की गई थी। बीते रोज 3 अगस्त को आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ हनी को मुखबिर की सूचना पर गौरा देवी चौक, ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया।


