हरिद्वार। उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले में कारवाई की मांग को लेकर मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर दी है।
मंगलौर कोतवाली पुलिस को जावेद पुत्र नन्नू निवासी पठानपुरा ने तहरीर देकर बताया कि 15 मार्च की दोपहर वह अपनी नौ माह की गर्भवती पत्नी समा को लंढौरा रोड स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल लेकर गया था। बताया कि अस्पताल जिनके नाम से संचालित है वह मुख्य चिकित्सक वहां नहीं थी, जबकि डॉक्टर रूही और डॉक्टर शबाना नाम की दो चिकित्सक वहां मिली। जिन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह सुरक्षित डिलवरी करवा देंगी।
आरोप है कि उनकी पत्नी को दर्द बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लगाए गए जिसके बाद उन्हें रक्त रिसाव शुरू हो गया। रात करीब बारह बजे उन्होंने डिलेवरी की, लेकिन रक्त स्राव नहीं रोक पाई। आरोप है कि रात को करीब तीन बजे उक्त चिकित्सकों ने उनकी पत्नी को हायर सेंटर ले जाने की बात कहते हुए अस्पताल से बाहर कर दिया। जब वह हायर सेंटर लेकर जा रहे थे तो उनकी पत्नी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक के पति का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी पत्नी की मृत्यु हुई है। तहरीर में चिकित्सकों के खिलाफ कारवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।