हरिद्वार। हरिद्वार में तैनात एक महिला दरोगा को धमकी देने का मामला सामने आया है। महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला दरोगा ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक महिला दारेागा अनीता शर्मा ने बताया कि वह 2017 से 2021 तक थाना कनखल में तैनात रही है। फरवरी 2021 में श्रीयंत्र पुल पर पर चेकिंग के दौरान उसने एक बाइक सीज की थी। बाइक चला रहा मुकुल पुत्र सुन्दर लाल निवासी फेरुपुर पथरी ने अपनी परिचित महिलाओं संयोगिता, उसकी बेटी प्रीती कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच, मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी थी। इस संबंध में उसने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। अब इसी मामले में महिला दारोगा पर दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी उसके खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं। आरोप है कि कुछ अंजान लोगों ने उसे मुकदमा वापस लेने के लिए डराया धमकाया भी था। पिछले वर्ष मायापुर चौकी पहुंचकर भी उस पर कुछ लोगों ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।
आरोप है कि लगातार उसे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि एक मोबाइल फोन से भी उसे कॉल आ रही है। कनखल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।