कोविड से लङाई में संत समाज आया आगे
हरिद्वार । श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उनके देहरादून स्थिति कैम्प कार्यालय में कोविड से लङाई में सहयोग के लिए 50 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। इस तरह कोविड-19 की लड़ाई में महंत रविंद्र पुरी महाराज फिर से आगे बढ़ कर आए हैं। पिछले साल उन्होंने कोरोना की जंग में समर्पित होकर कार्य किया था और केंद्र और राज्य सरकार को कोविड-19 की जंग में सहयोग के लिए ढाई करोड़ से ज्यादा धनराशि दान की थी।
उनकी इस मानवता की सेवा को देखते हुए उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनसे कल फोन पर संपर्क किया और उन्हें देहरादून आमंत्रित किया। उनसे कोविड-19 में राज्य सरकार को दिल खोलकर मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री की इस अपील पर आज श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज देहरादून मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय गए और मुख्यमंत्री की अपील पर उन्होंने श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें 50 लाख रुपए का चेक प्रदान किया
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री महंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर कोविड से लङाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कोविड-19 की लड़ाई में श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने बढ़-चढ़कर केंद्र और राज्य सरकार का आर्थिक सहयोग किया था और जरूरतमंदों को हर तरह की सहायता प्रदान की थी मुख्यमंत्री ने कहा श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज का जीवन प्रेरणादाई है।
इस अवसर पर श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संतों का जीवन मानव कल्याण के लिए होता है। जब देश पर किसी तरह की विपत्ति आती है तो संत हमेशा आगे बढ़कर सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक संत के दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन किया है उन्होंने कहा कि श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा हमेशा विपत्ति काल में राष्ट्र के साथ खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा।

महंत रविंद्र पुरी ने मुख्यमंत्री को सौंपा 50 लाख का चैक


