हरिद्वार। आगामी 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सभी अपने-अपने गुरुजनों की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेंगे। किन्तु इस बार गुरु पूर्णिमा कुछ खास होने वाली है। गुरु पूर्णिमा के दिन हरिद्वार के एक प्रतिष्ठिते अखाडे़ में अखाड़े के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन भी होने वाला है। हालांकि इससे पूर्व 20 जून को बैठक का आयोजन होना था, किन्तु किन्हीं कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था। अब 24 जुलाई को बैठक का आयोजन होगा। सूत्र बताते हैं कि गुरु पूजन के दिन कुछ संतों को प्रसाद के रूप में दंड मिलने वाला है। समाज में अखाड़े की छवि का धूमिल करने और सम्पत्ति को खुद-बुर्द करने के आरोप में एक महंत पर कार्यवाही हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि वैसे तो कार्यवाही दो महंतों पर होनी है तथा प्रयागराज में होने वाली बैठक में पूरा फेरबदल होना है। सूत्र बताते हैं कि एक महंत का निष्कासन और दूसरे के अधिकारों में कटौती की चर्चा है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल निष्कासन की कार्यवाही को प्रयागराज की बैठक तक टाला जा सकता है, किन्तु इतना तय है कि कार्यवाही अवश्य की जाएगी। इस कार्यवाही का महंत को भी आभास हो चुका है। इस कारण उन्होंने अपने बचाव के लिए अभी से हाथ-पैर मारना शुरू कर दिए हैं। बहरहाल ये 24 जुलाई को स्पष्ट हो पाएगा की कार्यवाही में होता क्या है। सूत्र बताते हैं कि बैठक को लेकर अखाड़े में काफी गर्मा-गर्मी चल रही है।


गुरु पूर्णिमा पर एक महंत को मिल सकता है अखाड़े से निष्कासन का प्रसाद!


