हरिद्वार। षड्यंत्र कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले दो आरोपितों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर जमीन के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर में सनी कपूर ने महंत बालक नाथ योगी शिष्य स्वर्गीय महंत गोपाल नाथ योगी पुत्र ज्ञान चंद तोमर निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार व ज्ञान चंद तोमर पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर के खिलाफ कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन के नाम पर 40 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस ने तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी के तहत मुकद्मा दर्ज किया था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपितयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी में है।