मंदिर परिसर में प्रसाद की दुकान लगाने वाले की तहरीर पर पुलिस ने मंदिर के महंत को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजधानी चौक इलाके में स्थित बड़ी काली मंदिर के महंत ओम भारती को पुलिस ने कुकर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चौक एरिया में रहने वाले एक युवक ने थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि बड़ी काली मंदिर के महंत ओम भारती ने उसके साथ कुकर्म किया है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी विधवा मां और नाबालिग बहन के साथ रहता है। मंदिर परिसर में उसकी प्रसाद की एक दुकान भी है।
पीडि़त ने आरोप लगाया कि मंदिर के महंत व ट्रस्ट के सचिव ओम भारती अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाते और हाथ-पैर दबवाते थे। मना करने पर महंत उससे दुकान खाली कराने की धमकी देते थे। 8 अप्रैल को महंत ने रात 10.45 पर आरती के बाद उसे अपने कमरे में ही रोक लिया। पीडि़त ने खतरा भांपते हुए मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शुरू कर दी थी। इसके बाद कमरे में महंत पीडि़त युवक के साथ अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान महंत ने कथित रूप से उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत मिश्रा के मुताबिक आरोपी महंत को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

काली मंदिर का महंत कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार


