हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामण्डलेश्वर व कटावला मठ चांवड उदयपुर राजस्थान के परमाध्यक्ष स्वामी हितेश्वरानंद sraswati महाराज ने वक्फ बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा व नरसंहार पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल केन्द्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा और हिंसा रोकने में प्रदेश सरकार की विफलता पर वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
महा मण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि वक्फ कानून में किए संशोधनों के बाद पश्चिम बंगाल में अराजक तत्व लगातार हिंदू समाज को निशाना बना रहे हैं। कई लोगों की हत्या की जा रही है। एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर मानवता को शर्मसार करने वाला तांडव मचाया हुआ है।
प्रदेश के ममता बनर्जी सरकार दंगाईयों के खिलाफ कार्यवाही करने की अपेक्षा उनको संरक्षण दे रही है। दंगाईयों पर कार्यवाही न किए जाने का साफ मतलब है कि प्रदेश सरकार दंगाईयों के साथ खड़ी है। ऐसी सरकार को तत्काल भंग कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए।
महा मण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने एक समुदाय विशेष के लोगों का समर्थन करने और हिंसा के बाद उन पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर ममता बनर्जी को बंगाल में हिन्दुओं के खतरा बताया। उन्होंने केन्द्र सरकार से तत्काल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने तथा हिंसा की जांच कराने की मांग की।


