बुर्का पहनकर हुई थी फरार, इससे पहले पहुंची थी डासना
बाइक शोरूम स्वामी की हत्या में फरार 25 हजार रुपये की इनामी पूजा शकुन पांडेय ऊर्फ महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी फरारी काटने हरिद्वार के जूना अखाड़ा भी पहुंची थी। मगर उसे वहां भी शरण नहीं मिल पाई। जब अखाड़ा के संतों को पता चला कि हत्या की साजिश में इसका नाम है। तो उसे वहां रुकने नहीं दिया। चंद घंटे रुककर ही उसे आगे का रास्ता दिखा दिया।
जूना अखाड़ा पहुंचने से पूर्व आरोपिता यूपी के डासना में महामण्डलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज के आश्रम पहुंची थी। हत्याकांड़ के बाद सुबह तीन बजे डासना पहुंचने पर स्वामी नरसिंहानंद गिरि महाराज ने भी उसे यह कहकर शरण नहीं दी की रात्रि में आश्रम में अकेली महिला का प्रवेश और रहना निषेध है। इसके बाद पूजा शकुन पांडेय ने हरिद्वार जूना अखाड़े का रूख किया। उसके बाद से पूजा शकुन पांडेय का कोई पता नहीं है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि यूपी के हाथरस के कचौरा निवासी बाइक शोरूम स्वामी अभिषेक गुप्ता की 26 सितंबर की देर शाम खेरेश्वर चौराहे पर हत्या की गई थी। इस हत्या में साजिश के आरोप में नामजद पूजा शकुन पांडेय ऊर्फ महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी के पति अशोक पांडेय व दो शूटरों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि पूजा शकुन पांडेय फरार है। उस पर अभी तक 25 हजार रुपये का इनाम है।
इसी बीच उसकी तलाश में जुटी पुलिस को बुधवार को उसके घटना वाली रात यहां से बुर्का पहनकर भाड़े की कार से डासना आश्रम पहुंचने की खबर मिली थी। वहां से यह भी पता चला कि पूजा को डासना आश्रम का ही एक व्यक्ति हरिद्वार छोड़ने गया था। इस जानकारी पर बुधवार रात में ही टीम उस मददगार को लेकर हरिद्वार पहुंच गई। जहां सुबह तक यह जानकारी हो गई कि पूजा शकुन 28 सितंबर को दिन में जूना अखाड़ा पहुंची है।
वहां उसे महामंडलेश्वर होने के नाते कुछ देर अखाड़े के गेस्ट हाउस में ठहराया भी गया था। मगर तभी जूना अखाड़े के संतों को यह पता चल गया कि यह हत्या के आरोप में फरार होकर आई है। इस पर संतों ने वहां रुकने से इनकार कर दिया। इसके बाद शाम के समय पूजा वहां से चली गई। उसके बाद वह वहां किसी के संपर्क में नहीं आई। गुरुवार को हरिद्वार पहुंची टीम को यह जानकारी मिली है। इसके बाद टीम अभी उत्तराखंड के ही संभावित ठिकानों पर पूजा शकुन की तलाश में डेरा डाले हुए है।
भागने में मददगार रहे संघ से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा शकुन के साथ रहने वाले दो युवकों व पूजा के भाई से पूछताछ की गई है। बता दें कि संघ से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता ने पूजा को बुर्का पहनाकर भाड़े की कार दिलवाकर भागने में मदद की थी। इसके अलावा अन्य लोगों को करीबी होने के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
खबरों और सूत्रों पर गौर किया जाए तो महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा भारती पुरी के हरिद्वार में छिपे होने की काफी संभावना है। बताया जाता है कि अन्नपूर्णा भारती पुरी के कुछ खास परिचित हैं। जिस कारण अन्नपूर्णा के हरिद्वार में शरण लेने की संभावना जतायी जा रही है। वैसे पुलिस का दावा है की पुलिस टीम अन्नपूर्णा की तलाश में जुटी हैं, शीघ ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।