महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को मिली धमकी, सुरक्षा की मांग

हरिद्वार। 22 और 23 जनवरी को अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद अभी से ही चर्चा में आ गई है। निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उससे पहले ही अन्नपूर्णा भारती को लगातार धमकी भरे कॉल और संदेश मिल रहे हैं। बता दें कि, यह धर्म संसद सनातन हिंदू सेवा संस्थान 22-23 जनवरी को रामलीला मैदान में आयोजित कर रही है।
स्वामी नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि अलीगढ़ में होने वाली धर्म संसद की संयोजक अन्नपूर्णा भारती हैं। वह अपनी तैयारियों में जुटी हुई थी, लेकिन कुछ जिहादियों द्वारा उन्हें टारगेट कर फोन पर धमकी दी जा रही है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ रही हैं उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा प्रदान करें। उन्होंने धमकी देने वाले जिहादियों को भी कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। धर्म संसद अलीगढ़ में होनी तय है और वह होकर रहेगी। 22 और 23 जनवरी को सबसे पहले धर्म संसद अलीगढ़ में होगी और उसके बाद हिमाचल में भी होगी। बता दें कि 17 से 19 दिसम्बर को हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जिसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ साधु-संतों ने भड़काऊ भाषण दिये थे। जिसके बाद हरिद्वार नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ऊर्फ वसीम रिजवी, महामंडलेश्वर धरमदास परमानंद और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती के नाम केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरि, आनंद स्वरूप, अश्विनी उपाध्याय, सुरेश चव्हाण और प्रमोधानंद गिरि का नाम भी जोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *