हरिद्वार। गुरुवार देर शाम जुर्स कंट्री में स्विमिंग पूल में आठ वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
जुर्स कंट्री के स्विमिंग पूल में 8 वर्ष के एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी थी। इसके बाद वहां की सोसायटी के लोगों ने देर रात सोसायटी स्वामी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। परिजनों ने सोसायटी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। बच्चे की पूल में डूबकर मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच एसडीएम पूरन सिंह राणा करेंगे।