हरिद्वार। मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट विवाद पीएमओ व गृह मंत्रालय पहुंचने के बाद वहां से त्वरित कार्यवाही होते हुए अपर प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) उत्तराखण्ड को जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला राजाजी राष्ट्रीय पार्क का होने के कारण जांच निदेशक राजाजी राष्ट्रीय पार्क को प्रेषित की गयी है। जिसमें ससमय जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि 23 मई 2022 को वासु सिंह निवासी एसएल 171 शिवलोक कालोनी, भभूतावाला बाग, हरिद्वार ने प्रधानमत्री व गृह मंत्री को पत्र प्रेषित कर उच्च न्यायालय के 3 जनवरी 2012 के आदेशों का अभी तक अनुपालन ना कराए जाने और अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कराए जाने की जांच कराने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री व गृहमंत्री कार्यालय से अपर प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) उत्तराखण्ड को जांच कराए जाने के संबंध में पत्र दिया गया। मामला राजाजी राष्ट्रीय पार्क का होने के कारण अपर प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) उत्तराखण्ड द्वारा इस संबंध में नियत समय में निदेशक राजाजी राष्ट्रीय पार्क को जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता वासु सिंह को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।


