हरिद्वार। डेटिंग एप के जरिए बिहार निवासी युवक से हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए एसओजी जीआरपी पुलिस ने 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की कुछ रकम भी पुलिस ने बरामद की है। अभियुक्तों के बाकी साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसओजी जीआरपी पुलिस के मुताबिक बीते 5 मई को बिहार के ग्राम थरैया,थाना मोहनियां निवासी युवक ने थाना जीआरपी हरिद्वार में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि हरिद्वार स्टेशन के टिकट काउंटर के सामने खड़े एक लड़के ने उसके साथ दोस्ती कर उसे अपनी बाईक से शंकराचार्य चौक ले गया। जहां पहले से 3 लड़के मौजूद थे। जिन्होंने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा एटीएम कार्ड व फोन छीन लिया। इतना ही नहीं उन्होंने डरा धमकाकर एटीएम का पिन पूछकर खाते से सारे पैसे निकाल लिए साथ ही जेब में रखी 15 हजार की नगदी,एक व चेन,रिंग भी ले ली।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गई। किन्तु काफी प्रयास के बाद भी अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी एसओजी जीआरपी पुलिस को आखिर कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने चिन्हित दो संदिग्ध युवकों विनीत कुमार कटारिया पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी रामधाम कालोनी रावली महदूद (19 वर्ष) व उत्तम कुमार पुत्र गौरव कुमार निवासी- गायत्री विहार, सराय रोड, ज्वालापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों ने बताया कि बीते 5 मई की रात को उन्होंने ही अपने अन्य साथियों मोनू पाल,रविकांत,अर्जुन व विनीत राणा उर्फ काका के साथ मिलकर गिरण्डर एप के माध्यम से एक लड़के को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बैरागी कैंप गंगा किनारे ले जाकर लूटपाट की उक्त घटना को अंजाम दिया व लूटी रकम को हमने आपस में बांट लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें मोनू पाल लूट के मामले में जेल में बंद है। घटना में शामिल इनके तीसरे साथी रविकांत पुत्र नेत्रपाल निवासी हैदर नगर थाना तितावी, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी- रामधाम कालोनी शिवालिक नगर हरिद्वार को भी पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट की रकम में से 7 हजार रूपए बरामद किए है जबकि चैन,अंगूठी व बाकी रकम अभियुक्तों ने या तो खर्च कर दी व कुछ उनके फरार साथियों के पास है। पुलिस अभियुक्तों के फरार साथियों की भी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।