हरिद्वार। फाइनेंस कम्पनी के रिकवरी एजेंट की आंखों में मिर्ची डालकर नोटों से भरा बैग छीन कर फरार होने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। रिकवरी एजेंट की तहरीर पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गजेंद्र सिंह निवासी नगला धांसू थाना सैदाबाद जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर स्थित भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कम्पनी में नौकरी करता है। उनकी कंपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह बनाकर ब्याज पर पैसा उपलब्ध कराती है।
लक्सर क्षेत्र के प्रतापपुर, कुड़ी भगवानपुर व बालावाली क्षेत्र में रिकवरी के लिए गया था। क्षेत्र से रिकवरी कर जब वह बाइक से लक्सर वापस लौट रहा था, तो रास्ते में कुड़ी नेतवाला तिराहे के निकट उसका फोन बजने पर वह फोन सुनने के लिए रुका। इसी बीच बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार होकर आए तीन युवकों ने पीछे से उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जिस कारण वह बाइक से नीचे गिर गया। इसी का फायदा उठाकर बाइक सवार युवक उसका बैग लूट कर फरार हो गए।
बैग में एक लाख 74 हजार 800 रुपये की नगदी, एक टैबलेट फोन तथा कंपनी से संबंधित अन्य दस्तावेज थे। वहीं रिकवरी एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।


