हरिद्वार । नए कानून के लागू होते ही दर्ज पहले मुकदमे के कुछ ही घंटों में 100% रिकवरी के साथ पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस नेआरोपियों के पास से लूट का सामान वह चाकू बरामद किया है।
ज्वालापुर कोतवाली में आज दर्ज हुए नए कानून के तहत पहली लूट मामले में दर्ज हुई पहली FIR का मात्र 08 घंटों के भीतर सफल खुलासा किया। रविवार रात्रि लगभग 1:45 बजे विपुल भारद्वाज पुत्र जसपाल भारद्वाज निवासी मोहल्ला जाटान, बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत रविदास घाट पर दो बदमाशों द्वारा चाकू के बल पर मोबाइल व 1400 रुपए नगदी लूटने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में नए कानून बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल निरीक्षण घटनास्थल व फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर लूट की घटना में संलिप्त दो अभियुक्त अक्षय व जानी को शत प्रतिशत बरामदगी एक मोबाइल व ₹1400/- एवं घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ रेगुलेटर पुल के पास नहर पटरी ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं व शातिर बदमाश हैं जो पूर्व में भी लूट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं। मौका देखकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लूट आदि की घटनाएं करते हैं जिस कारण पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।
नए प्रावधानों के अनुसार उक्त अभियुक्तगण के फिंगर प्रिंट केन्द्रीयकृत डाटाबेस सिस्टम National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS) में फीड किए जा रहे हैं जिससे इनकी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा सके तथा भविष्य में इनके द्वारा अपराध करने पर इनकी धरपकड़ आसानी से की जा सके।
गिरफ़्तार किए गए आरोपित
1- अक्षय पुत्र वेदपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 23 वर्ष
2- जानी पुत्र दिनेश निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र लगभग 26 वर्ष


