ब्रेकिंग। राजधानी देहरादून के सबसे व्यस्त इलाके राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में दिनदहाड़े घुसे हथियारबंद बदमाश बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गन पॉइंट पर हुई यह लूट राजधानी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार सुबह देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस का ज्वैलरी शोरूम जैसे ही खुला उसके कुछ देर के भीतर ही कुछ हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाश संख्या में पांच बताए जा रहे हैं। पुलिस की वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्तता के चलते बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम में वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई हैं। एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल स्पेशल टीम का गठन करते हुए जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।