उत्तराखंड में एलआईयू के जिला प्रभारियों के बदले किए गए हैं। जिसमें हरिद्वार और देहरादून समेत कई अन्य जिलों के प्रभारी बदले हैं। ये फेरबदल प्रक्रिया के तहत किए गए हैं।
तबादला सूची के अनुसार इंस्पेक्टर मनोज मनराल को एलआईयू देहरादून का निरीक्षक बनाया है। विवेक सनवाल को हरिद्वार भेजा गया है, तो अनुराग रतूड़ी को उधमसिंहनगर की जिम्मेदारी सौंपी है। हरिद्वार के निरीक्षक नीरज यादव को नैनीताल भेजा है। सूर्य प्रकाश को पौड़ी, जितेंद्र बिष्ट को चमोली, राम प्रसाद को चंपावत और सुरेश कुमार को पिथौरागढ़ का प्रभारी बनाया है।
स्पेशल ब्रांच में लक्ष्मण सिंह नेगी को एसआईओ देहरादून, जितेंद्र उप्रेती को काशीपुर, सचिन चौहान को चमोली, रोहित जोशी को बनबसा, कृष्ण सिंह मेहता को बाजपुर भेजा गया है।