पट्टाभिषेक समरोहः स्वामी प्रबोधानंद ने डीएम को पत्र लिखकर की रोक लगाने की मांग

हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधाननंद गिरि महाराज ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आवाह्न अखाड़े द्वारा आचार्य पद पर अरूण गिरि के होने जा रहे पट्टाभिषेक पर रोक लगाने की मांग की है। इससे पूर्व स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर अरूण गिरि व अखाड़े के पदाधिकारियों की सीसबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।


विदित हो कि आवाह्न अखाड़े द्वारा 11 मार्च को आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर अरूण गिरि का पट्टाभिषेक होने जा रहा है। जिसकों लेकर कई संत आपत्ति जता चुके हैं। संतों का कहना है कि अरूण गिरि अनपढ़ होने के साथ अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके शंकराचार्य के समकक्ष कहे जाने वालंे आचार्य पद पर बैठने से परम्पराओं का ह्ास होगा। स्वमी प्रबोधानंद गिरि का कहना है कि आचार्य पद पर किसी योग्य व्यक्ति का चयन होना चाहिए।


उन्होंने पत्र में लिखा की आवाह्न अखाड़े के सचिव सत्यगिरि व अन्य पदाधिकारियों ने सौदा कर एक अनपढ़ व अपराधिक प्रविृत्त के व्यक्ति का आचार्य पद पर बैठाने का षडयंत्र किया है। इस कारण से अरूण के 11 मार्च को होने वाले पट्टाभिषेक पर सनातन की रक्षा के लिए रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *