और जब लहंगे ने तुडवा दी शादी

Lehenga broke the wedding

दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया तो मां के कहने पर दुल्हन ने शादी तोड़ दी। शादी टूटने के बाद दोनों पक्ष मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में जमकर गहमागहमी हो गई। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया है।


बता दें कि सगाई के बाद 5 नवंबर को शादी थी। युवक पक्ष ने शादी के कार्ड छपवा दिए थे। लेकिन शादी से पहले ही लहंगे को लेकर मामला कोतवाली पहुंच गया। कोतवाली में हंगामा देख पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के मामले में जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर देर शाम तक समझौता हो सका।


बताया जा रहा है कि शहर निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। तय हुआ था कि लहंगा दूल्हा पक्ष बनाकर देगा।


शादी के लिए दूल्हे के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ना शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष शादी करने से मना करने लगे। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए, जिसका वीडियो भी बनाया गया। लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। मंगलवार को दोनों पक्ष हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, जिसके बाद बमुश्किल विवाद थमा।

एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया है। दूल्हे के पिता ने लहंगा लखनऊ से मंगवाया था। लहंगे की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है। दरअसल लखनऊ के लहंगे बहुत फेमस हैं। लेकिन हल्द्वानी की दुल्हन को लखनऊ का लहंगा पसंद नहीं आया। लहंगे को लेकर हुए विवाद के बाद विवाह ही नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *