सभी को होनी चाहिए कानून की सामान्य जानकारीः त्रिपाठी

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


हरिद्वार।
लक्सर के ग्राम सेठपुर के प्राइमरी राजकीय विद्यालय में आज निर्बल निर्धन विधि सहायता समिति के सौजन्य से तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला जजी हरिद्वार के सहयोग से वरिष्ठ अधिवक्ता, समिति अध्यक्ष राजेश कुमार रस्तौगी एडवोकेट की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव, सिविल जज, अनुराग त्रिपाठी ने किया।


शिविर को संबोधित करते हुये करते हुए अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक व स्कूली बच्चों को कानून की सामान्य जानकारी के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि न्याय सबको मिलना चाहिये, खासकर बच्चों पर परिवार व जिम्मेदार लोगों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।
बाल अपराध पर बोलते हुये कोतवाली लक्सर के एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि गांव का कोई भी बच्चा यदि अपने आप को जरा सा भी असहज महसूस करता है या बच्चे को कोई लालच देकर कुछ गलत करना चाहता तो बच्चे को अपने परिवार को जरूर बताना चाहिये।

लक्सर पुलिस ने बाल अपराध रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है।
लक्सर के वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी भूप सिंह एडवोकेट ने 125 सीआरपीसी की जानकारी देते हुये बताया कि पीडि़त वृद्ध माँ-बाप भी अपनी संतान से भरण पोषण भत्ता प्राप्त करने के अधिकारी हैं।शिविर में बच्चों को कापियां तथा ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क कानूनी किताबों का वितरण किया गया। स्कूल की भोजन माताओं को कंबल वितरण किये गये। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के तहसील अध्यक्ष, अधिवक्ता अवनीश सैनी ने आभार जताया।


इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश कुमार, अधिवक्ता नीरज सागर, प्रधानपति मोनिंदर सिंह, अजित सिंह, पूर्व प्रधान चौधरी धर्मपाल सिंह, पूर्व सैनिक कश्मीर सिंह, मास्टर सलीम, अध्यापिका मधु मालती, सत्यपाल सैनी, संदीप पारासर, वेदपाल सैनी आदि ने मुख्य अतिथि का माल्या अर्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *