उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। दिल्ली के उत्तराखंड भवन में उन्होंने आखिरी सांस ली। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह शनिवार को दिल्ली पहुंची थीं।
कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उबरी थीं और उनकी हार्ट संबंधी सर्जरी भी हुई थी। उनके बेटे सुमित भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। इंदिरा हृदयेश की निधन से राजनीतिक जगत में शोक व्याप्त है। उनके पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाने की तैयारी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके निधन पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि बहिन जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उधर कांग्रेस नेता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, प्रदेश सचिव पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल, सतपाल ब्रह्मचारी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस


