नहीं रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर;मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे

06/02/2022,दिन रविवार।

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का आज सुबह 8:20 पर निधन हो गया ।वह 92 वर्ष की थी। उनके निधन पर प्रधानमन्त्री मोदी,राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद सहित कई हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रही लता जी पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। उनके निधन पर भारत सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

28 सितम्बर 1929 को जन्मी लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया में 7 दशक तक राज किया। अनागीनित हिंदी फिल्मों में गाने गाए। वैसे तो लता जी के गए सभी गीत आज भी लोगो की जुबान पर है लेकिन उनके कुछ गीत जैसे मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, हम उस देश में रहते है,जिस देश में गंगा बहती है , आकाश का सूनापन, एक है सूरज एक है और ए मेरे वतन के लोगो जैसे गीत ने सबके दिलो पर अपनी छाप छोड़ी । उनके निधन पर फिल्मी जगत,उधोग जगत के साथ साथ राजनीति जगत के कई गणमान्य हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *