पांच लंगर संचालकों का 10-10 हजार का किया चालान
हरिद्वार। हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध लंगर लगाकर भिखारियों की भीड़ जमा कर यात्रियों का मार्ग अवरुद्ध करने एवं लंगरांे के खाने को कूड़े में फेंक कर खाने की बर्बादी करने तथा घाट में गंदगी फैलाने के कारण 05 अवैध लंगर संचालकों के पुलिस अधिनियम में 10 -10 हजार रुपये के न्यायालय के चालान किए।
साथ ही भविष्य में ऐसी पुनरावृति करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध लंगर संचालकों व अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया।
बता दें कि बीते रोज भी पुलिस ने अभियान चलाकर हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे थे।