हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतापपुर से एक नाबालिक 15 वर्षीय युवती को दो बच्चों का पिता बहला फुसलाकर फरार हो गया है। युवती के पिता ने कोतवाली में आकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव झीवरहेड़ी निवासी काला पुत्र अर्जुन पर अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले जाने का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी और युवती की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं सूत्रों से पता चला है कि आरोपी युवक शादीशुदा है जिसके दो बच्चों है। वही बताया जा रहा है कि नाबालिक युवती 15 वर्ष की है जो कक्षा 8 की छात्रा है। आरोपी युवक युवक को प्रेम जाल में फंसा बहला फुसला कर फरार हो गया है।
वहीं लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रतापपुर से नाबालिग युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।