षड्दर्शन साधु समाज व अखिल भारतीय सनातन धर्म समिति के तत्वावधान में बुधवार को श्रीमहंत कृष्ण मुनि शिष्य स्वामी वीरमदास महाराज को षड्दर्शन साधु समाज महामण्डलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया। इसके साथ ही श्रीमहंत कृष्ण मुनी की शिष्या राधामुनि को षडदर्शन साधु समाज की माईबाडे की उपाध्यक्ष बनाया गया। पट्टाभिषेक व मनोनयन का समारोह शिवमंदिर समाधी मवाना मेरठ यूपी में आयोजित हुआ।
श्रीमहंत गोपाल गिरि महाराज व आवाह्न अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत चेतनानंद गिरि महाराज के सानिध्य आयोजित समारोह में म.म. माधवदास महाराज, म.म. गोपाल दास महाराज,स्वामी अनन्त देव, म.प्रकाश मुनि, म. कृपालदास, म. परमेश्वर दास, म ारूति मुनि, राधामुनि समेत अनेक संत, महापुरूष व भक्तगण मौजूद रहे।