महंत जसविंदर सिंह ने जानलेवा हमले की जताई आशंका
हरिद्वार। निर्मल अखाड़े के संतों ने सीएम व डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। निर्मल अखाड़े के संतों का कहना है कि अखाड़े में पूर्व में जुड़े रहे कुछ साधु और लोग अखाड़े की संपत्तियां खोज करने में लगे हुए हैं। इनको जब भी निर्मल अखाड़े द्वारा रोका जाता है तो यह अक्सर धमकियां देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कनखल के निर्मल अखाड़े के केंद्र पर कभी भी बड़ा हमला हो सकता है।
निर्मल अखाड़े के संतों के अनुसार पंजाब से आए लोग निर्मल अखाड़े से जुड़ी कई संपत्तियों पर अब तक कब्जा कर चुके हैं, जिनकी जांच पहले से ही जारी है। कोठारी जसविंदर सिंह ने कहाकि यही नहीं पटना साहिब गुरुद्वारा भी इन्हीं लोगों ने कब्जा रखा है। ऐसे में अखाड़े के अध्यक्ष ज्ञानदेव सिंह समेत तमाम प्रमुख पदाधिकारी इन लोगों के निशाने पर हैं। लिहाजा सीएम पुष्कर सिंह धामी को पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अखाड़े की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए।
निर्मल अखाड़े के संतों ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अखाड़ा परिषद के साथ मिलकर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी करेंगे।