हरिद्वार। रानीपुर कोवताली क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवती के चक्कर में दो पक्षों में चाकूबाजी हो गई। इस दौरान एक पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। आपरेश के बाद युवक की हालत बेहद गंभीर बतायी गयी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम सेक्टर-5 स्टेडियम में एक युवती को लेकर युवकों के दो गुटों की बीच कहासुनी हो गई थी। कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई। तभी एक पक्ष के एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे पक्ष के दो युवकों पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को तत्काल सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले जिला चिकित्सालय और फिर वहां प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल युवकों में एक युवक वरिष्ठ अधिवक्ता का पुत्र है। देर रात जौलीग्रंाट में अधिवक्ता पुत्र आयुष का पेट का आपरेश किया गया। उसके बाद आयुष की हालत बेहद गंभीर बतायी गयी है। उसे वैंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं करण की हालत ठीक है। बता दें कि कनखल के जगजीतपुर निवासी मोक्ष चौहान की सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी आयुष और करण से पहले कहासुनी हुई। इसके बाद मोक्ष ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसके बाद दोनों को सिटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पहले जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि आरोपी मोक्ष घटना के बाद से फरार है।


चाकूबाजी में घायल हुए आयुष की हालत बेहद गंभीर


