किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात,बधाई के 51 हजार ना देने पर हुआ था विवाद

ऋषिकेश। बधाई मांगने घर आए किन्नरों के दल मेे शामिल एक किन्नर ने बधाई के बदले मुंह मांगे इनाम ना देने पर एक प्रसूता के पेट में लात मार दी। जिसके बाद गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई की। मामला ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत बनखंडी क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बनखंडी
कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। आपरेशन के बाद वह अपनी पत्नी और नवजात को घर लेकर आए थे। सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए। दोपहर करीब 12:00 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे। आरोप है कि जब उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। जिस पर किन्नर बिफर पड़े और इसी दौरान एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी।

मामले की जानकारी उनकी पत्नी ने फोन पर दी, जिस पर वह घर पहुंचे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने किन्नर की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद वह सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में किन्नरों की ओर से पीड़ित दंपत्ति से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई। कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *