हरिद्वार। कोरोनाकाल के दौरान आयोजित हो रहे कुंभ में संक्रमण से बचाव को लेकर जहां सरकार ने एसओपी जारी की है वहीं, अब अखाड़े भी लोगों से कुंभ में मास्क जरूर पहनने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही अखाड़ों ने 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
इस बार कुंभ कोरोना काल में आयोजित किया जा रहा है। जिसे लेकर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि जब भी श्रद्धालु कुंभ में आयें 2 गज की दूरी और मास्क जरूर पहनें। उन्होंने अपील की कि उनके अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर मास्क पहनें। कोविड-19 के साए में आयोजित होने जा रहे इस मेले में बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंच गए हैं। पहली बार कुंभ मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बन रहा है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुंभ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। जिससे सुरक्षित मेला संपन्न हो सके।