हरिद्वार। पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 जून को मेरी हस्दा निवासी विद्याधर ग्राम रंगा माटिया जिला मालदा ने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने के संबंध में तहरीर देकर कोतवाली गंगनहर रूड़की में मुकद्मा दर्ज कराया था। हत्या के बाद से ही आरोपित फरार था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तार के लिए निर्देश दिए।
आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली आदि सम्भावित स्थानों पर दबिश दी। पुलिस के प्रयास के चलते आरोपित मनिरुल शेख उर्फ राणा पुत्र मोहम्मद वईस ग्राम रंगामाटिया थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल को पुलिस ने पुहाना तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था, किन्तु उसकी पत्नी का गांव में शकीउर्र शेख से प्रेम संबंध थे। समझाने पर भी पत्नी नहीं मानी, जिस कारण से दोनों के बीच विवाद रहने लगा। लगभग एक साल पूर्व बीबी गांव से किसी ठेकेदार के साथ काम करने अकेले ही गुड़गांव हरियाणा चली गयी थी। वहां पर उसने अपने नये प्रेमी फारूख के साथ शादी कर ली। जिससे वह काफी परेशान था। बताया कि लगभग तीन माह पहले वह अपनी पत्नी को लेकर ठेकेदार के माध्यम से बंदाखेड़ी रूड़की में काम करने आया था। यहां मेरी पत्नी के प्रेमी फारूख को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। जिस कारण मनिरुल शेख ने पत्नी की हत्या की योजना बनाई।
बताया कि 19 जून को दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें गुस्से में आकर सरिये से अपनी बीबी के सर पर वार कर दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना से डरकर वह पुलिस से छुपता फिर रहा था, लेकिन पैसे खत्म हो जाने पर वह ठेकेदार से अपनी मजदूरी के पैसे लेने बंदाखेड़ी जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा।


