हरिद्वार। हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर नगर कोतवाली के निकट ब्रह्मपुरी में रेलवे लाइन के पास से गुजर रहा एक व्यक्ति देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी गई है। मृतक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे पहचान हो सके।


