हरिद्वार। पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर कर अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिक को परिजनों के सपुर्द कर दिया है।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक युवक पर उसकी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपरहण, पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी थी।
मुखबिर की सूचना पर युवक को पडोवाली लक्सर से गिरफ्तार कर लिया साथ ही नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपित का नाम उदित निवासी पडोवाली लक्सर बताया गया है। बरामद नाबालिक को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।


