हरिद्वार। अपनी बच्ची का मुंडन कराने के लिए हरिद्वार आए यात्री की अपह्त हुई मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने भंीख मांगने व मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था।
बता दें कि 1 अप्रेल को संभल उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र पुत्र यादराम अपने बेटे के मुंडन का मुंडन कराने हरिद्वार आये थे। इसी दौरान उसकी 03 वर्षीय बेटी लापता हो गई, जिसके संबंध में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने पुलिस टीम ने संदिग्ध आरोपी को रुड़की तहसील गेट के पास से गिरफ्तार करते हुए अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आरोपित ने अपना नाम व पता सुरेन्द्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित ने बताया कि लोग बच्चों को देखकर भीख आसानी से दे देते हैं, इसलिए बच्ची का अपहरण भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था। बच्ची की बरामदगी पर बच्ची के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।