हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को सिडकुल क्षेत्र के गणेश एनक्लेव नवोदय नगर निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री के घर से स्कूल जाने और लौटकर वापस न आने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस को नाबालिग अपहृता की लोकेशन मथुरा वृंदावन मिली। पुलिस ने वृंदावन पहुंचकर नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए अपहरण के आरोपित रत्नेश कुमार उम्र 24 वर्ष पता ग्राम नगला खंजुना बहवलपुर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट राम मंदिर नवोदय नगर थाना सिडकुल, हरिद्वार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।