बाडीटीप प्रकरणः नाबालिक किशोरी बरामद, अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

अपहृता संग कश्मीर भागने की फिराक में था आरोपी युवक


विनोद धीमान

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाडीटीप में नाबालिग का अपहरण कर भगा ले जाने के आरोपित युवक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ड्रोन से निगरानी करने तथा घेराबंदी के कारण मिली।


उल्लेखनीय है कि बाडीटीप लक्सर निवासी व्यक्ति की नाबालिग लड़की को गांव का ही दूसरे समुदाय का युवक 8 फरवरी को अपहरण कर भगा ले गया था। जिसके बाद गांव के ही दो समुदाय आमन-सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। बावजूद इसके लड़की के बरामद न होने के कारण लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा था।


पीडि़त और आरोपी के अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने के कारण इस प्रकरण को धार्मिक रुप देते हुए माहौल खराब करने का प्रयास भी किया गया। त्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।


ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र में घटी इस अपहरण की घटना को लेकर आमजनों के बीच काफी रोष था। स्थानीय लोग किशोरी की सकुशल बरामदगी के साथ ही आरोपी पक्ष के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे। ऐसे चौतरफा कार्यवाही के बीच पुलिस टीम ने आपस में तालमेल बनाकर कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी युवक के छिपने वाले सम्भावित स्थानों पर तलाश के लिए दबिश दी गयी। आरोपी के गन्ने के खेतांे में व आसपास क्षेत्रांे में छिपे होने की सम्भावना पर गन्ने के खेतों में डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान चलाते हुए भारी पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग की गई। ड्रोन कैमरे की मदद से भी संभावित क्षेत्रों की निगरानी की गई।

लगातार प्रयासों से मिली सफलता
पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए गए अभियान से परेशान होकर आरोपी गन्ने के खेतों से अपर्ह्ता को लेकर अन्य स्थानांे पर भागने को मजबूर हुआ। एहतियात के तौर पर भागकर जाने वाले सम्भावित ठिकानों पर पूर्व से ही पुलिस टीमें लगायी गयी थी। लगातार प्रयासों के बाद प्रकरण का अनावरण करने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस टीम ने देर रात्रि आरोपी वाजिद पुत्र मुस्तकीम निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार को उस समय बढकला फ्लाई ओवर के पास से सहारनपुर मार्ग से दबोचने में कामयाबी हासिल की जब वह अपहृता संग जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। टीम ने आरोपी के चुंगल से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया।


पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि नाबालिक अपर्ह्ता को बहला फुसलाकर ग्राम बाडीटीप से गन्ने के खेतों में छिप गया था। पुलिस की घेराबन्दी के कारण आरोपी डर कर गन्नों के खेतों में छिपा रहा तथा गन्नांे के खेतो में पुलिस लगातार तलाशी अभियान के कारण अपहृता को लेकर पैदल-पैदल छिपते-छिपाते गन्नों के खेतांे से होकर उक्त स्थानांे तक पहुंचा था। आरोपी का मकसद अपहृता को लेकर कश्मीर जाने का था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *