हरिद्वार। नाबालिग के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने अपहरण के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्मफाबाद, थाना पथरी निवासी रामस्वरूप पुत्र ज्योति राम ने 6 नवम्बर को अपनी नाबालिग पुत्री के अपरहण के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर नदीम पुत्र मगंता निवासी मुस्तफाबाद थाना पथरी के खिलाफ नामजद मुकद्मा दर्ज कराया था। मामला दो सम्प्रदायों का होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित को ग्राम धनपुरा से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।