घर के बरामदे में सो रही नाबालिक का किया था अपहरण, अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहृता बरामद

हरिद्वार। घर के बरामदे के सो रही नाबालिक का दिन दहाड़े अपहरण करने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर के ग्राम अकबरपुर कालसो निवासी एक व्यक्ति ने बीते रोज अपनी नाबिलक पुत्री के तीन कार सवार लोगों द्वारा घर के बरामदे में सो रही अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण कर लिए जाने के संबंध में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। दिन दहाड़े नाबालिक के अपहरण से गांव में सनसनी फैल गई थी। घअना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नाबालिक की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव भी किया था।


घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपृह्ता की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये आरोपित साहिब पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार को ग्राम सिकरौढा गांव के पास मसई कलां जाने वाले सडक मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अपृहता को भी बरामद किया। पुलिस फरार दो अन्य आरोपितों रहान व दानिस पुत्रगण इस्लाम की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *