हरिद्वार। नाबालिक के अपरहण के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना पिरान कलियर के ग्राम रहमतपुर निवासी एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर देते हुए अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपित को नहर पटरी मेवड पुल से गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। आरोपित का नाम व पता ईशु पुत्र स्व. सुरेश कुमार निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया गया है।


