विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गाँव नसीरपुर खुर्द ऊर्फ चांनचक से एक हिन्दू युवती को अपने प्रेम जाल में फँसाकर अपने साथी संग अपहरण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहर्ता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती को परिजनों के हवाले कर दिया।
युवती का अपहरण होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बात गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की सी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक पथरी क्षेत्र के नसीरपुर खुर्द ऊर्फ चांनचक गाँव में मंगलवार शाम एक हिन्दू समुदाय की युवती का गैर समुदाय के युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा कर अपहरण कर लिया गया था।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जिसमें पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने आरोपी दानिश को 12 घंटे में ही खानपुर पुरकाजी मार्ग से दबोच लिया और उसके कब्जे से युवती को सही सलामत बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने गुरुवार दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बालिक हैं। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां पर युवती के 164 में बयान कराए गए और युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवती ने दानिश पर अपहरण का आरोप नहीं लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।