हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही किशोरी को भगा ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश कोहली पुत्र मनोहर लाल कोहली निवासी ब्रम्हपुरी ने 18 सितम्बर को हरिद्वार कोतवाली में अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण के मामले में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आकाश सक्सेना भागकर ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी कि तलाश में एक टीम गठित कर बरेली भेजी गई। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इज्जतनगर क्षेत्र जिला बरेली उप्र से आरोपी आकाश सक्सेना के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी इज्जत नगर क्षेत्र जिला बरेली उप्र से अभियुक्त आकाश सक्सेना के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आईं।
पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया जिसमंे दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आकाश सक्सेना पुत्र स्वर्गीय राकेश सक्सेना के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, जहा से उसे न्यायालय पेश किया जाएगा। साथ ही पीडि़ता का मेडिकल कराने व बयान दर्ज कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।


