कमेंटस् को लेकर हरिद्वार में लड़कियों के बीच चले जमकर लात-घूंसे

हरिद्वार। तीर्थनगरी में लड़कियो ंके दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो ग्रुपों में बंटी लडकियों के झगड़े के वायरल हो रहे वीडियो में लड़कियों बीच जमकर मारपीट हो रही है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण ये विवाद इस लड़ाई के रूप में खत्म हुआ।


बताते चलें कि ब्रह्मपुरी में रहने वाली एक युवती कनखल की रहने वाली दूसरी युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रही थी। बार-बार मना करने के बाद भी उसने कमेंट करना बंद नहीं किया। वह दूसरी युवती को अपने मोहल्ले में आने की धमकी दे रही थी। धीरे-धीरे यह मामला इतना बढ़ा कि कनखल में रहने वाली युवती अपनी सहेलियों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंच गई।

इसके बाद दोनों का जैसे ही आमना-सामना हुआ दोनों गुटों की बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। जिसमें से किसी ने लडकियों के हो रहे दंगल का वीडियो बना लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस मामले में हरिद्वार पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष कोतवाली में आए थे। आपसी समझौता करके दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *