हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के सहायोग से रूड़की में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सोलानी नदी के किनारे पौधारोपण भी किया। इस दौरान दस हजार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप के सीएम फेस को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ने से पहले अरविंद केजरीवाल अपना चेहरा बचाएं। केजरीवाल दिल्ली में पहले अपना चेहरा बचा लें। केजरीवाल पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति उन्होंने दिल्ली में की है, जिस तरह से उन्होंने दिल्ली में मतदाताओं को बरगलाने का काम किया है, उसे हर कोई समझ चुका है। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरा घोषित कर दिया है। आप ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सीएम चेहरा बनाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वैसे भी उत्तराखंड ने कभी भी क्षेत्रीयों दलों को महत्व नहीं दिया है। उत्तराखंड हमेशा राष्ट्रीय दलों के साथ रहा है। चुनाव में जनता सही निर्णय लेगी। इस अवसर पर मयंक गुप्ता, जेसी जैन आदि मौजूद थे।


केजरीवाल हो चुके बेनकाब, पहले अपना चेहरा बचा लेंः त्रिवेंद्र


