मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है। केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है। Kedarnath धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद Kedarnath यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है। इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। रुद्रप्रयाग सर्किल ऑफिसर प्रमोद घिल्डियाल ने हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित होने की पुष्टि की है।
बता दें कि देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट कहा गया। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है। सोमवार को खराब मौसम और लगातार बारिश के चलते सोनप्रयाग में करीब तीन घंटे यात्रियों को रोका गया था, जिससे Kedarnath यात्रा तीन घंटे के लिए बाधित रही। हालांकि, प्रशासन ने दोपहर बाद मौसम ठीक होते ही अधिकांश यात्रियों को केदारनाथ भेज दिया।


बर्फबारी व बारिश के कारण Kedarnath यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित


