यूपी मुरादाबाद मंडल डीआईजी बोले, हमारे 5 सिंपाही घायल, एसओजी इंस्पेक्टर समेत दो लापता
काशीपुर। उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में बुधवार देर शाम सादी वर्दी में दबिश देने आई यूपी पुलिस की कारवाई के दौरान हुई फायरिंग में जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोरलेन जाम कर दिया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। इस दौरान यूपी पुलिस के 3 जवानों समेत 5 लोगों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। काशीपुर पुलिस ने ज्येष्ठ प्रमुख की तहरीर पर इस मामले में यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना का पता लगते ही उधमसिंह नगर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यूपी के मुरादाबाद से पुलिस की टीम बिना उत्तराखंड पुलिस को बताए रेड डालने आई थी। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यूपी पुलिस वर्दी में नहीं थी। हम जांच कर रहे हैं कि मुरादाबाद पुलिस ने ऐसा क्यों किया। डीआईजी ने कहा कि विभिन्न धाराओं समेत हत्या और षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि यूपी पुलिस के लोग उधमसिंह नगर पुलिस की अभिरक्षा से भागे हैं। इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के घायल पुलिस कर्मियों को जब एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वो लोग वहां से भाग गए। ये भी शिकायत है कि सूर्या चौकी में जब यूपी पुलिस को रोकने की कोशिश की गई तो वो लोग बैरीकेड तोड़कर भाग गए। डीआईजी ने कहा कि यूपी पुलिस से पूछा गया है कि अगर वो मुजरिम को पकड़ने आने वाले थे तो उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया।
यूपी पुलिस ने कहा है कि महिला की मौत उनकी गोली से नहीं हुई है। इस पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इसकी पूरी जांच की जा रही है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। डीआईजी ने कहा कि हमारी फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है कि महिला को लगी गोली किसकी थी। उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर लाया गया है। पुलिस पूरी जांच कर रही है। हम यूपी पुलिस के लगातार संपर्क में हैं।

यूपी के मुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि खनन माफिया जफर पर गैंगस्टर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जफर यूपी बॉर्डर से होता हुआ उत्तराखंड में घुस गया। जब पुलिस को सूचना मिली तो हमारी टीम ने उसका पीछा किया। हमें जो जानकारी मिली उसके अनुसार जफर ने यहां एक घर में शरण ली। जब पुलिस टीम पहुंची तो टीम को जबरदस्ती बंधक बनाया गया।
डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि पुलिस टीम को बंधक बनाकर उन्हें पहले बुरी तरह पीटा गया। जब पुलिसकर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो उन पर फायरिंग की गई। मुरादाबाद के पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं। खनन माफिया जफर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि ठाकुद्वारा से सूचना मिली थी कि जफर यहां छिपा है। इसी क्रम में यूपी पुलिस ने दबिश दी थी। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि उनके दो पुलिसकर्मी अभी भी लापता हैं। उनके तीन हथियार भी गायब हैं। शलभ माथुर ने बताया कि यूपी के पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हैं। दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है। दो पुलिसकर्मी लापता हैं। उन्होंने बताया कि एसओजी के एक इंस्पेक्टर और सिपाही लापता हैं।
यूपी पुलिस का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख ने सब पुलिस वालों को बंधक बना लिया और मारपीट की। जब पुलिसवालों ने भागने का प्रयास किया तो उन पर फायरिंग की गई।
बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जफर ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में फार्म हाउस में छिपा हुआ है। यहां पुलिस आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंच गई। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह और उनके हमराह मौजूद थे। पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी को पकड़ा तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। यहां जमकर बवाल हुआ। एक दौरान गोलीबारी भी हुई। गोली लगने से भाजपा के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर की मौत हो गई। मुरादाबाद के पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें दंगा करना, अपराधियों को शरण देना, गिरफ्तारी का विरोध करना, हत्या का प्रयास, डकैती, लोक सेवक को चोट पहुंचाना और आपराधिक साजिश शामिल है। जबकि एक आरोपी पर नामजद, 35 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है।


