आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार का गढ़ मजबूत करने में लगी है। इसमें हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सबसे आगे खड़े हैं। हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर के सारी सियासी रणनीति पर रमेश पोखरियाल निशंक के नक्शे कदम पर चल रही है।
हरिद्वार पंचायत चुनाव को अपने पक्ष में कर अब हरिद्वार की त्रिस्तरीय पंचायत पर भारतीय जनता पार्टी कब्जा करने में लगी हुई है।
भगवानपुर से बीजेपी ने अपने एक और पूर्व विधायक की बेटी करुणा कर्णवाल को प्रत्याशी बनाया था। अब ब्लॉक प्रमुख के लिए ममता राकेश की बेटी आयुषी राकेश को प्रत्याशी बनाया जाएगा या फिर निर्विरोध चुनाव जीतकर आई देशराज कर्णवाल की बेटी करुणा को। आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि ब्लॉक प्रमुख के लिए देशराज कर्णवाल की बेटी को प्रत्याशी बनाया जा रहा है और इसमें ममता राकेश के दोनों बच्चे उनके साथ हैं।


