हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल एवं एसएसपी अजय सिंह ने संयुक्त रूप से हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना एवं दुग्धाभिषेक कर विधिवत रूप से कावड़ मेला का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी सहित शासन, प्रशासन के विभिन्न अधिकारी गंगा जली लेने हरकी पैड़ी पहुंचे कांवडि़यों को पेयजल की बोतलें एवं फलाहार वितरित किए। सभी ने सकुशल कांवड़ यात्रा की मां ग्रंगा से कामना की। कार्यक्रम के दौरान गंगा सभा के प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।