हरिद्वार। हाईवे पर बाइक स्लिप होने के कारण कावड़िया घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत उसे उपचार दिया और अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली निवासी एक कांवड़िया बाईक पर अपनी पत्नी के साथ गंगा जल लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था जैसे ही वह ढन्डेरी ख्वाजीपुर पहुंचा तो उसकी बाईक स्लिप हो गई और वह अनियंत्रित होते हुए बीच में बने डिवाइडर पर जा गिरा। तभी मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने उसे उठाया और हाइवे पर गश्त कर रही पुलिस की गाड़ी भी वहां रुक गई। इतने में वहां से गुजर रहे एसपी स्वप्न किशोर सिंह भी मौके पर रुक गए।
एसपी स्वप्न किशोर सिंह और कांस्टेबल प्रवीण ने घायल कांवड़िए की मरहम पट्टी की और उसकी हालत ठीक देखते हुए गंतव्य की ओर रवाना हुआ। मौके पर तुरंत मदद पाने पर घायल कांवड़िए की पत्नी ने पुलिस और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।