हरिद्वार। काली मंदिर भीम गौड़ा के निकट मनसा देवी पहाड़ी से आज शाम भारी वर्षा के चलते मलबा आ जाने से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है। देहरादून जाने वाली सभी ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया है, जहां से यात्रियों को बसों द्वारा देहरादून भेजें जाने की व्यवस्था की गई है ।
बताते चले मनसा देवी पहाड़ी के इस हिस्से में लगातार भूस्खलन जारी है। इस बरसात में चार-पांच बार मलबा आने से रेल यातायात अवरुद्ध हो चुका है। हालांकि मलबा रोकने के लिए रेलवे प्रशासन में यहां पर लोहे के बड़े-बड़े गार्डन लगाकर बैरिकेटिंग कर रखी है, लेकिन इसके बावजूद बड़े-बड़े बोल्डर आने से यह बैरिकेडिंग टूट जाती है और यातायात बंद हो जाता है। कई बार तो सड़क मार्ग भी बंद हो जाने से भीमगौड़ा और हरिद्वार के बीच संपर्क भी कट जाता है।